नई दिल्ली । रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की मूल कंपनी आयशर मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 1,070.45 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की तिमाही में हुए 905.58 करोड़ रुपये के मुनाफे से 18.2 फीसदी अधिक है। इस दौरान परिचालन से कंपनी का कुल राजस्व साल-दर-साल आधार पर 11.87 फीसदी बढ़कर 3,804.32 करोड़ रुपये से 4,256.04 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन स्तर पर, आयशर मोटर्स ने मार्च तिमाही में ब्याज कर मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले की कमाई 20.88 प्र‎तिशत की वृद्धि के साथ 1,129 करोड़ रुपये दर्ज की, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में यह 934 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान रॉयल एनफील्ड ने 2,27,925 मोटरसाइकिलों की बिक्री दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2023 में इसी अवधि के दौरान बेची गई 2,14,685 मोटरसाइकिलों से 6.17 प्र‎तिशत अधिक है। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2024 के दौरान, रॉयल एनफील्ड ने 9,12,732 (स्टैंडअलोन) यूनिट्स मोटरसाइकिल की बिक्री दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2023 में 8,34,895 (स्टैंडअलोन) से 9 फीसदी अधिक है। वोल्वो और आयशर मोटर्स के जॉइंट वेंचर वीई कमर्शियल व्हीकल्स में भी मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस जॉइंट वेंचर ने वित्त वर्ष 2024 में 823 रुपये का मुनाफा दर्ज किया है जो पिछले वित्त वर्ष के 579 करोड़ के मुनाफे से 42.06 प्र‎तिशत अधिक है। आयशर मोटर्स ने मुनाफे के एवज में डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया गया है। कंपनी शेयरधारकों को प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 51 रुपये का डिविडेंड देगी. 31 मार्च, 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में इसकी फेस वैल्यू 1 रुपये थी। कंपनी शरहोल्डर्स को कुल 1,396.41 करोड़ रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। बता दें कि यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2023 से 37.1 फीसदी अधिक है।